लुधियाना : बेअदबी मामलों में विधानसभा में पेश की गई सेवानिवृत जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट के विरोध में अकाली दल द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन के बीच मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना में स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई, जब धरना प्रदर्शन के विरोध में अकाली वर्कर और सत्कार कमेटी के सदस्य डट गए। अकाली दल के कार्यकर्ता पंजाब कांग्रेस प्रधान और कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सरबत खालसा के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के पुतले फूंक रहे थे तो सत्कार कमेटी के सदस्यों ने पहुंचकर अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
लुधियाना में भी पुतला फूंकने के दौरान बादलों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिख समूहों में तकरार होने की खबर प्राप्त हुई है। लुधियाना के धनी आबादी क्षेत्र चौक घंटा घर स्थित चौड़ा बाजार में शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज लुधियाना शहरी के प्रधान और पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में यूथ अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा की उपस्थिति में जिस वक्त पूतलें फूंके जा रहे थे तो उसी वक्त प्रणाम शहीदों को संघर्ष कमेटी के सदस्य प्रदीप अयाली ने गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के रोष स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिस कारण दोनों समूहों में तकरार हो गया। मौके पर मौजूद पंजाब पुलिस की सुरक्षा टुकड़ी ने प्रदीप सिंह अयाली समेत अन्य सिख आगुओं हिरासत में लेकर मामला शांत किया।
लुधियाना के हलका आत्मनगर में अकालीयों द्वारा जिस समय मॉडल टाउन एक्सटेंशन के बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा चौक में जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन समेत कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सांसद सुनील जाखड़ के पुतलों को आग लगाई गई तो अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान और प्रवक्ता महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल चेहरे ओर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह सोखी के हाथों पर आग की आंच पड़ गई। जिस कारण दोनों सिख आगु जख्मी हुए है।
– सुनीलराय कामरेड