विवादों से बचे रहने के लिए अकाल तख्त साहिब द्वारा 21 सदस्य ‘ सिख सेंसर बोर्ड ’ का गठन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विवादों से बचे रहने के लिए अकाल तख्त साहिब द्वारा 21 सदस्य ‘ सिख सेंसर बोर्ड ’ का गठन

NULL

लुधियाना-अमृतसर : सिखों की आस्था में सुप्रीम कोर्ट का दर्जा रखने वाली सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह ने फिल्म निर्माताओं द्वारा सिख धर्म संबंधी बनाई जा रही डाक्यूमेंट्री, फिचर, एनीमेशन फिल्मों में सिख गुरू साहिबान, पारिवारिक शख्सियतों के किरदार निभाने कारण और सिा इतिहास को तोड़ -मरोड़ करके पेश होने के कारण पैदा विवादों को मुख्य रखते हुए 21 सदस्यीय सेंसर बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की है।

सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी सूचना के मुताबिक यह सेंसर बोर्ड फिल्मों में सिख इतिहास, सिख विरासत और सिख मर्यादा से संबंधित तमाम दर्शाए जाने वाले दृश्यों को मुकम्मल रूप में गहन जांच-पड़ताल करने के उपरांत अपनी समीक्षा रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश किया करेगा, जिस उपरांत जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा मंजूरी दी जाया करेंगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह सिख सेंसर बोर्ड पैदा हुए समस्त विवादों को भी निपटेंगा। यह भी पता चला है कि कोई भी सिख इतिहासिक फिल्म, नाटक या सिख धर्म से संबंधित डाक्यूमेंटरी बनाने से पहले अकाल तख्त साहिब से मंजूरी लेनी जरूरी है। सेंसर बोर्ड द्वारा हरी झंडी के उपरांत ही सिख धर्म से संबंधित तमाम दृश्य फिल्माएं जा सकते है।

इस बोर्ड के कोडिनेटर सिमरजीत सिंह, महासचिव धर्म प्रचार कमेटी है। इनके अतिरिक्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह तख्त श्री दमदमा साहिब-तलवंडी साबो, ज्ञानी मान सिंह ग्रंथी श्री दरबार साहिब अमृतसर के अलावा 19 सदस्य विभिन्न सिख पंथ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि शामिल है।

सेंसर बोर्ड में शामिल सदस्य

शिरोमणि पंथ अकाली बुडढा दल 96 करोड़ी बाबा नागर सिंह चब्बेवाल, भगवंत सिंह शियालका आंतरिम सदस्य शिरोमणि कमेटी, हरदीप सिंह मोहाली, बीबी किरनजीत कौर, परमजीत सिंह चेयरमैन धर्म प्रचार कमेटी, ज्ञानी परमिंद्र सिंह दमदमी टकसाल मेहता, ज्ञानी जसबीर सिंह रोडे पूर्व सदस्य श्री अकाल तख्त साहिब, शहीद तरूणा दल हरियावेला से प्रताप सिंह, गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल, प्रितपाल सिंह प्रधान गुरूद्वारा दुखनिवारण साहिब लुधियाना, बलकार सिंह पटियाला, डॉ इंद्र सिंह गोगेआनी गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी, प्रो. अमरजीत सिंह, डॉ गुरमीत सिंह सिद्धू पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, प्रो. सरबजीत सिंह कृषि विश्वविधालय लुधियाना, डॉ सर्वजिंद्र सिंह लुधियाना, डॉ हरपाल सिंह पन्नू और सुखदेव सिंह भोर सेंसर बोर्ड के नियुक्त सदस्य है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।