Agneepath Scheme: सीएम मान की पहल- अग्निपथ भर्ती अभियान को समर्थन देने का दिया आश्वासन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Agneepath Scheme: सीएम मान की पहल- अग्निपथ भर्ती अभियान को समर्थन देने का दिया आश्वासन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को सेना के अग्निपथ भर्ती अभियान को पूरा समर्थन देने का

देश में चल रही अग्निपथ योजना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औपचारिक तौर से इस योजना की सराहना करते हुए कहा हमारी सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना को पूर्ण रूप से समर्थन हैं। यह वहीं, योजना… जिसकों लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों में युवकों ने जमकर हंगामा किया था, और स्पष्ट किया था कि यह योजना नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा, लेकिन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस अग्निपथ योजना से देश सश्कत बनेगा और ज्यादा से ज्यादा युवा भारत की शक्ति को मजबूत करेंगे ।  
पंजाब के मुख्य सचिव वी.के. जंजुआ को पत्र लिखकर कहा…
मिली जानकारी के मुताबिक सेना के क्षेत्रीय कार्यालय ने स्थानीय प्रशासन की ओर से सहयोग की कमी का हवाला देते हुए कहा था कि वह अपने मुख्यालय को भर्ती अभियान ‘‘स्थगित’’ करने का सुझाव देगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Punjab CM Bhagwant Mann Ordered To Withdraw Security Cover Provided To 424  VIP People | Punjab: फिर एक्शन में दिखे भगवंत मान, नेता से लेकर धर्मगुरु तक  424 VIP लोगों की सिक्योरिटी ली वापस
सेना के जालंधर कैंट के क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी ने पंजाब के मुख्य सचिव वी.के. जंजुआ और प्रधान सचिव (रोजगार सृजन) कुमार राहुल को पत्र लिखकर कहा था, ‘‘हम यह बात आपके ध्यान में लाने के लिए बाध्य हैं कि बिना किसी स्पष्ट प्रतिबद्धता के स्थानीय प्रशासन सहयोग को लेकर दुविधा में जान पड़ रहा है। वे सामान्य तौर पर चंडीगढ़ में राज्य सरकार के निर्देशों के अभाव या धन की कमी के कारण अपनी मजबूरी का हवाला दे रहे हैं।’’
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा….
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में कहा गया है, ‘‘अब हम यह बात आपके ध्यान में लाने के लिए मजबूर हैं कि जब तक उठाए गए मुद्दों पर लिखित रूप में स्पष्ट प्रतिबद्धताएं प्राप्त नहीं होती हैं, तब तक हम पंजाब राज्य में भविष्य की सभी भर्ती रैली और प्रक्रियाओं को स्थगित करने तथा वैकल्पिक तौर पर पड़ोसी राज्यों में भर्ती अभियान चलाने के संबंध में मामला सेना मुख्यालय के समक्ष उठाएंगे।’’इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सभी उपायुक्तों को भर्ती अभियान के लिए सैन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।मान ने ट्वीट किया, ‘‘किसी भी ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि राज्य से अधिकतम उम्मीदवारों का चयन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।