श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद कोटकपूरा गोलीकांड की आंच गुरमीत राम रहीम तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद कोटकपूरा गोलीकांड की आंच गुरमीत राम रहीम तक

पंजाब में 4 साल पहले श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के उपरांत सडक़ों पर उतरी सिख

लुधियाना-फरीदकोट : पंजाब में 4 साल पहले श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के उपरांत सडक़ों पर उतरी सिख संगत के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा बहिबल और कोटकपूरा में घटित गोलीकांड की जांच में और जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर जांच कर रही एसआइटी (सीट) ने डेरा सिरसा के प्रमुख सजायाफता गुरमीत राम रहीम को तलब करके या स्वयं हरियाणा की सुनारिया जेल रोहतक में जाने की तैयारी कर ली है।

बहिबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम द्वारा स्थानीय इलाका मजिस्ट्रेट एकता उप्पल की अदालत से डेरा प्रमुख से पूछताछ के लिए इजाजत ली गई है। बेअदबी कांड में पहले ही कुछ डेरा प्रेमियों को हिरासत में लिया जा चुका है और दोनों गोलीकांडों में डेरा सिरसा की भूमिका संदिगध मानी जा रही है।

भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान कई गवाहों ने बरगाड़ी बेअदबी मामले और गोलीकांड की घटनाओं में सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का नाम स्पष्ट तौर पर जाहिर किया है। एसआइटी द्वारा फरीदकोट अदालत से पूछताछ की इजाजत मांगी है।

कांग्रेस ने शहीदों की शहादत का किया अपमान, देश की जनता-सेना से माफी मांगें राहुल : शाह

एसआइटी के प्रमुख सदस्य ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जांच के दौरान अब तक 200 के करीब लोगों ने बयान दर्ज करवाएं है और कई लोगों से इस सबंध में पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ होने वाले लोगों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, फिल्म स्टार अक्षय कुमार और पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल है।

स्थानीय अदालत ने अक्टूबर 2015 के बरगाड़ी बेअदबी और कोटकपूरा व बहिबलकलां गोलीकांड मामले में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से पूछताछ के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (सीट) को इजाजत दे दी है। जेएमआइसी एकता उप्पल की अदालत से इजाजत मिलने के बाद अब सीट की एक उच्चस्तरीय टीम को रोहतक की सुनारिया जेल भेजेगी, जो दुराचार व हत्या के केस में बंद डेरा प्रमुख से पूछताछ करेगी।

सीट ने गोलीकांड की घटनाओं पड़ताल व जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर राम रहीम से पूछताछ करने का फैसला किया था। इसके लिए सीट ने फरीदकोट अदालत में याचिका दायर करके इजाजत मांगी थी। सीट के अनुसार बहिबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामलों की पड़ताल के दौरान उनके पास कई गवाहों ने बरगाड़ी बेअदबी और गोलीकांड की घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख का नाम लिया है।

बरगाड़ी बेअदबी मामले में डेरे से जुड़े कई अनुयायियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में गोलीकांड की घटनाओं में भी डेरा सिरसा की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। सीट के सदस्य आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत से मंजूरी मिल चुकी है। सीट की टीम रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करेगी।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।