बेअदबी कांड में नाम आने के पश्चात बादलों के खिलाफ फूटा गुस्सा ,रोष स्वरूप फूंके पुतले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेअदबी कांड में नाम आने के पश्चात बादलों के खिलाफ फूटा गुस्सा ,रोष स्वरूप फूंके पुतले

बेअदबी की घटनाओं के बाद गोलीकांड के कारण दहले कोटकपूरा में जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की जांच रिपोर्ट

लुधियाना- फरीदकोट : बेअदबी की घटनाओं के बाद गोलीकांड के कारण दहले कोटकपूरा में जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की जांच रिपोर्ट पंजाब विधानसभा में पेश होने के पश्चात एक बार फिर रोष प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया। बरगाड़ी, कोटकपूरा और बहिबल कला कांड की इस रिपोर्ट में अकाली दल के बड़े-बड़े दिगजों के नाम आने के कारण सिख संगत में काफी रोष प्रदर्शन पाया जा रहा है और इसी के चलते कोटकपूरा के बतियावाले चौक में अलग-अलग समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं के संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य साधु सिंह द्वारा शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल समेत पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ और डेरा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पुतला फंूकते हुए रोष प्रदर्शन किया गया।

पंजाब में फिर हुई बेअदबी, रूपनगर की गली में गुटका साहिब के कई अंग बिखरे मिलने के कारण इलाके में तनाव

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से रिपोर्ट में अकालियों के नाम आने के कारण उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। प्रो. साधु सिंह ने कहा कि गुरू ग्रंथ साहिब सभी के लिए सम्मानीय और सांझे है। परंतु जिस किसी ने भी गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों की बेअदबी की है, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।

स्मरण रहे कि कैप्टन अमरेंद्र सरकार ने पहले बेअदबी मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौपने का निर्णय कि या किंतु पंजाब विधानसभा में बढ़ते दबाव के बीच यह जांच सीबीआई से वापिस लेकर पंजाब पुलिस की विशेष टीम को सौंपने की घोषणा की है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।