हिमाचल के बाद अब पंजाब में पार्क की दिवार पर लिखा मिला 'खालिस्तान जिंदाबाद', पुलिस ने दर्ज की FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल के बाद अब पंजाब में पार्क की दिवार पर लिखा मिला ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, पुलिस ने दर्ज की FIR

हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के गेट पर लगे खालिस्तान के पोस्टर के बाद अब पड़ोसी राज्य पंजाब में

हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के गेट पर लगे खालिस्तान के पोस्टर के बाद अब पड़ोसी राज्य पंजाब में भी एक पार्क की दिवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखे होने का मामला सामने आया है। बता दें कि, फरीदकोट के बाजीगर बस्ती में एक पार्क की दिवार पर ‘खलिस्तान जिंदाबाद’ पेंट किया गया है।    
सीसीटीवी की हो रहे है जांच : पुलिस अधिकारी
इस मामले में फरीदकोट की एसएसपी ने कहा है कि, दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखे होने की सूचना मिलते ही हमारी टीम वहां मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, हमने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसका अलावा पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और जगह-जगह नाकाबंदी भी की गई है।
1652435021 assembly 
विधानसभा मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बता दें कि, हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के गेट की दिवार पर खालिस्तान लिखा गया था कर गेट पर पोस्टर लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को पंजाब से हरवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी थी।  उन्होंने बताया था कि, विधानसभा भवन पर खलिस्तान लिखे और पोस्टर लगाने की बात भी आरोपी ने कबूल कर ली है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।