आखिर वो लम्हा आ गया.. ट्रूडो को पंथक रंग में रंगेंगी एसजीपीसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर वो लम्हा आ गया.. ट्रूडो को पंथक रंग में रंगेंगी एसजीपीसी

NULL

लुधियाना- अमृतसर  : सात समुद्र पार कनाडा की धरती से सहपरिवार और विदेशी मेहमानों के साथ भारत भ्रमण के लिए आएं कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के परिवार के लिए आखिर वह लम्हा आ ही गया, जब वे रूहानियत के शक्तिपुंज सच्चखंड श्रीहरिमंदिर साहिब में वाहेगुरू के आगे नतमस्तक होकर सरबत के भले के वास्ते अरदास करेंगे। जस्टिन ट्रूडो के स्वागत और सम्मान के लिए जहां पंजाब सरकार और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों ने सुरक्षा के प्रबंध पूरे किए हुए है वही शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी अपनी तरफ से मुकम्मल तैयारियां कर ली है।

शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो की सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में आने को लेकर समस्त प्रबंधों के साथ-साथ अलग-अलग अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है। जबकि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करने के लिए गुरूरामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगे।

स्मरण रहे कि जस्टिन ट्रूडो अपने 5 परिवारिक सदस्य, 16 पार्लीमेंट सदस्य, 5 पूर्व पार्लीमेंट सदस्य और 5 मंत्रियों के साथ 21 फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे दरबार साहिब के दर्शन करेंगे। जस्टिस ट्रूडो के साथ 40 के करीब पत्रकार भी आएं है।

गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि कनाडियन प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर शिरोमणि कमेटी द्वारा प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दरबार साहिब में आने वाली संगत को किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने संगत से अपील भी की कि कनाडा के प्रधानसमंत्री के सत्कार के लिए वह सहयोग दें ताकि वे यहां से एक अच्छा प्रभाव लेकर जाएं। यह भी पता चला है कि जस्टिन ट्रूडो जब अपने काफिले के साथ दरबार साहिब प्लाजा में पहुचेंगे तो शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल, अकाली दल बादल प्रधान सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल उनका स्वागत करेंगे। जस्टिन ट्रूडो दरबार साहिब की परिक्रमा के साथ-साथ श्रीरामदास लंगर हाल में जाकर कुछ वक्त प्रशादा बनाने की सेवा भी करना चाहते है।

दरबार साहिब में वह सहपरिवार गुरू ग्रंथ साहिब जी के सत्कार में रूमाला भेंट करेंगे, जिस उपरांत जस्टिन ट्रूडो और उनकी बीवी को सिरौपा देकर सम्मानित किया जाएंगा। यह भी पता चला है कि ट्रूडो के स्वागत के लिए शिरोमणि कमेटी के टास्क फोर्स के सदस्य एक विशेष निर्धारित वर्दी में होंगे और उनके सिर पर क ेसरीया दस्तार सजाने के आदेश दिए गए है।

इस दौरान आज आखिरी दिन भी शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों द्वारा समस्त सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। यह जायजा लेने के दौरान पंजाब सरकार के प्रशासनिक अधिकारी और जस्टिन ट्रूडो के सुरक्षा काफिले में शामिल अग्रिम टीम के सर्वोच्च अधिकारियों ने शिरेामणि कमेटी के अधिकारियों के साथ विशेष बैठकें भी की। इस दौरान कनाडियन प्रधानमंत्री के सुरक्षा, प्रोटोकाल और हाई कमीशन के अधिकारियों के साथ-साथ पंजाब सरकार के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने आज 2 बार अभ्यास भी किया।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।