24 गोलियों से छन्नी हुआ मूसेवाला का शरीर, सिर की हड्डी में भी लगी बुलेट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

24 गोलियों से छन्नी हुआ मूसेवाला का शरीर, सिर की हड्डी में भी लगी बुलेट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर दो दर्जन गोलियों के घाव मिले। वहीं एक गोली उनके सिर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर दो दर्जन गोलियों के घाव मिले। वहीं एक गोली उनके सिर की हड्डी में फंसी मिली। सोमवार को सिंगर के पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ। मूसेवाला का आज 10:00 बजे उनके गांव मूसा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
सोमवार रात को सिंगर मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम किया गया।  हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  24 बुलेट्स मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं, जबकि एक सिर की हड्डी में जा फंसी थी।
पोस्टमार्टम के दौरान मूसेवाला के शरीर पर दो दर्जन गोलियों के घाव मिले। रिपोर्ट के मुातबिक ज्यादा खून बहने उनकी मौत हुई थी। वहीं, आंतरिक अंगों में चोटों की भी पुष्टि हुई है। बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिए गए हैं और आगे की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
एएन-94 से हुआ मूसेवाला पर हमला
सिद्धू मूसेवाला पर गैंगस्टरों ने जिन तीन हथियारों से गोलियां बरसाई थीं, उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 भी शामिल थी। मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग हुई थी। हैरानी वाली बात है कि हमलावरों के पास एएन-94 होने के बाद खुफिया एजेंसियां चकरा गई हैं, क्योंकि इस असाल्ट राइफल का उपयोग केवल सशस्त्र सेनाओं द्वारा ही किया जाता रहा है।
हिरासत में पांच संदिग्ध 
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे बिश्नोई का हाथ होने की खबरों के बाद तिहाज जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में उत्तराखंड और पंजाब पुलिस ने देहरादून  में एक संयुक्त छापेमारी की। पंजाब पुलिस ने सोमवार को ही मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उत्तराखंड से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। 
बता दें कि पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिंगर को मुहैया करायी गयी सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा वापस लेने के एक दिन बाद यह घटना घटी। सिंगर पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।