पंजाब चुनावों में अपना दम दिखा रहे दिल्ली के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रधान सांसद भगवंत मान ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव मैदान में उतरेगी और बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने आज कहा कि आप पार्टी अकेली चुनाव लड़ने में सक्षम है तथा उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं। राज्य में आप पार्टी का जनाधार मजबूत है तथा उसे किसी से चुनावी तालमेल की जरूरत नहीं।
शिरोमणि अकाली दल किसानों के सहारे अपने को खड़े करने की कोशिश कर रही है लेकिन लोग जानते हैं कि जब तीनों कृषि बिल पारित हो गए उसके बाद भाजपा सरकार से शिअद ने अलग किया ताकि उसका ग्रामीण व किसान वोट हाथ से न खिसक जाये। कांग्रेस को उसकी अंदरूनी कलह मार रही है और बसपा या भाजपा का कोई जनाधार नहीं। आप किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी तथा सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और जीतेगी।
उनके अनुसार दूसरी पार्टियों के जो अच्छे लोग हैं और पंजाब की खुशहाली चाहते हैं, ऐसे सभी लोग और नेताओं का आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत है। प्रदेश के लोग बादलों के माफिया राज से दुखी हो गए थे, अब कांग्रेस की माफिया सरकार से ओर भी ज्यादा दुखी हो गए हैं। इसलिए जनता आम आदमी पार्टी को तीसरा विकल्प मान रही है और एक बार सत्ता आप को सौंपने का पूरा मन बना चुकी है।
आप नेता मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी कृषि विरोधी कानूनों का सड़क से संसद और विधान सभा तक पूरी गंभीरता के साथ विरोध कर रही है। हम तब तक किसानों की आवाज संसद के भीतर बाहर उठाते रहेंगे जब तक केंद्र सरकार किसान और कृषि विरोधी कानून वापस नहीं ले लेती। सांसद ने कहा कांग्रेस संसद में कृषि कानूनों के विरुद्ध एकजुट और उम्मीद के मुताबिक भूमिका नहीं निभा रही। एक ओर बिजली संशोधन बिल 2021 लाकर राज्यों के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश कर रही है तथा किसानों समेत अन्य वर्गों को मिलती बिजली सब्सिडी छीनने जा रही है। आप इसका भी तीखा विरोध कर रही है।