लुधियाना : जिला लुधियाना के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए या अपडेट कराने के लिए अब गिने चुने स्थानों पर ही जाने की जरूरत नहीं है। लोगों को उनके के घर के नजदीक सुविधा मुहैया करवाने के मकसद के साथ अब नया कार्ड बनवाने और अपडेट कराने का काम विभिन्न बैंकों में भी शुरू हो गया है।
इस सुविधा का लोग भरपूर लाभ भी लेने लगे हैं। 122वीं जिला स्तरीय समीक्षा समिति मीटिंग में पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर जानकारी देते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि लुधियाना जिले में 72 बैंकों में यह सुविधा शुरू की गई है, जिसमें एक महीनो में 46515 लोगों ने लाभ लिया है। इस में 25193 लोगों की तरफ से नए आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया गया है, जबकि 21322 लोगों की तरफ से अपग्रेडेशन के लिए दस्तावेज जमा करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कामर्शियल बैंक के लिए यह जरूरी किया गया है कि वह अपनी कुल संख्या बैंकों में से 10 प्रतिशत बैंकों में लोगों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू करे।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी करवाने वालों के खिलाफ हुई नारेबाजी
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से सबसे और ज्यादा 11 बैंकों, पंजाब नैशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एच. डी. एफ. सी. बैंक और इलाहाबाद बैंक की तरफ से 6-6 बैंकों, बैंक आफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स की तरफ से 5-5 बैंकों, आंध्रा बैंक की तरफ से 3 बैंकों, ऐक्सिस बैंक, सैंट्रल बैंक आफ इंडिया, देना बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया की तरफ से 2-2 बैंकों, जबकि शेष अन्य 16 बैंकों की तरफ से एक- एक बैंक में यह सुविधा शुरू कर दी है।
इसके अलावा सभी बैंक प्रबंधकों को हिदायत की गई है कि वह बकाया बैंकों में भी यह सुविधा पहल के आधार पर शुरू करवाने की कोशिश करें। डा. अग्रवाल ने कहा कि बैंक प्रबंधकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने सम्बन्धित यू. आई. डी. ए. आई. से प्राप्त निर्देशों को पूर्ण रूप से लागू करना सुनिश्चित करें।
– रीना अरोड़ा