साइंस सिटी देखने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस गोराया के पास दुर्घटनाग्रस्त, अध्यापक की मौत, कई जख्मी, 3 की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साइंस सिटी देखने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस गोराया के पास दुर्घटनाग्रस्त, अध्यापक की मौत, कई जख्मी, 3 की हालत गंभीर

NULL

लुधियाना-गोराया : लुधियाना-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा गोराया की सडक़ पर खड़े एक ट्रक में पीआरटीसी की बस के भिडंत हो जाने से एक की मौत, अनेकों जख्मी हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के संगरूर जिले से संबंधित एक स्कूली बच्चों से भरी बस साइंस सिटी कपूरथला टूर पर ज्ञान ग्रहण करने के इरादे से जा रहे थे कि गोराया पहुंचने पर हाईवे के बीच-बीच रास्ता पूछने के लिए खड़े एक ट्रक से बस टकरा गई, जिसमें 50 वर्षीय अध्यापक गुरचरण सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि बस में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए।

जिन्हें इलाज के लिए इलाका निवासियों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार साइंस टीचर कामिनी ने बताया कि स्कूल में 2 महिला साइंस टीचर है और चूंकि टूर में लडक़े भी थे इसलिए अध्यापक गुरचरण जी को साथ ले लिया किंतु उन्हें क्या पता था कि अब हम उन्हें दोबारा नहीं देख पाएंगे।

संगरुर जिले के गांव तुंगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 49 बच्चे जिनमें 28 लडक़ें और 19 लड़कियां थी और तीन अध्यापक पेप्सू रोडवेज की बस में सवार होकर साइंस सिटी देखने कपूरथला जा रहे थे। धुंध इतनी ज्यादा थी कि कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था। सुबह 9 बजे के करीब यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का बाया हिस्सा करीब 15 फुट अंदर घुस गया। राहगिरियों ने हादसे उपरांत रोत-बिलखते बच्चों को बस से उतारा।

बच्चों के मुताबिक बस ड्राइवर को सडक़ के किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया और बस ट्रक से जा टकराई। इससे बस में सबसे आगे बैठे सवार ड्राइंग टीचर की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को फिल्लोर के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बस में बच्चों के साथ सवार दो महिला टीचर को भी मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना पाकर थाना प्रमुख परङ्क्षमद्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।