पाकिस्तान को करतारपुर कॉरिडोर की तस्वीर भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को करतारपुर कॉरिडोर की तस्वीर भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

लिस ने बताया कि संदिग्ध को संवेदनशील सूचना मुहैया कराने के एवज में 10 लाख रुपये की कथित

गुरदासपुर के तिबरी गांव के एक व्यक्ति को सेना के जवानों ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने छावनी क्षेत्र और करतारपुर गलियारा की तस्वीरें पाकिस्तान में किसी व्यक्ति को भेजी। गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने के थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि विपन सिंह को सेना के जवानों ने बुधवार को गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने बताया कि सैन्य खुफिया विभाग के अधिकारी सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक आरोपी को पुलिस को सौंपा नहीं गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को संवेदनशील सूचना मुहैया कराने के एवज में 10 लाख रुपये की कथित पेशकश की गई, हालांकि अभी इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है। 
1568879553 kartarpur
पाकिस्तान भारतीय सीमा से गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर तक गलियारा का निर्माण कर रहा है। वहीं इसके दूसरे हिस्से का निर्माण डेरा बाबा नानक से सीमा तक भारत कर रहा है। करतारपुर गलियारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा। गुरू नानकदेव अपने जीवन काल के आखिरी समय में दरबार साहिब में रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।