पानी वाली टंकी पर चढ़े शख्स ने पिया जहर, अस्पताल में जाते ही हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पानी वाली टंकी पर चढ़े शख्स ने पिया जहर, अस्पताल में जाते ही हुई मौत

NULL

लुधियाना-फतेहगढ़ : जिला फतेहगढ़ के गांव अतापुर में सुबह-सवेरे पानी वाली टंकी पर चढ़े शख्स द्वारा बाद दोपहर जहर पीए जाने की खबर है। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत की पुष्टि हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने अधिकारों की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ सुबह 4 बजे पीडि़त शख्स गांव को पीने का पानी सप्लाई करने वाली टंकी पर रोष स्वरूप चढ़ गया। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने जब उसकी सुध ना ली तो उसने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा, जिसके परिणाम स्वरूप उसने जहर निगल लिया। जिसको प्रशासन ने पुलिस की सहायता से तुरंत सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब पहुंचाया, जहां उसको डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ 32 सेक्टर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक शख्स जसवंत सिंह पेशे से किसान है, उसने मरने से पहले गांव की पंचायत और कांग्रेसी आगुओं पर आरोप लगाएं है। हालांकि प्रशासन ने कई बार उसे नीचे उतारने की कोशिशें की, जिस कारण गांववासियों को पीने वाला पानी भी नसीब ना हुआ। मृतक जसंवत ने कदम उठाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि उसके घर के नजदीक सरकारी अलाटमेंटरी स्कूल अतापुर का रास्ता जाता है, जिसके साथ लगता स्थान उसका है। पिछले साल 26 मई को पंचायत ने बिना मशविरे और सूचीत किए बिना उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया जबकि उसनसे 2 बार पहले 7 फरवरी 2011 और फिर 13 अक्तूबा 2014 को निशान देही करवाई थी। 27 अप्रैल 2011 के सरपंच बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रस्ताव पास करके करनैल सिंह द्वारा उस स्थान का काबिज माना गया था।

इसी संबंध में कांग्रेसी आगु का भी कहना है कि उसका इस पंचायत के साथ कोई लेन-देन नहीं और ना ही वह पंच और सरपंच है। जो कब्जा लिया गया, वह अदालत के सहयोग से था। जिस कारण जसवंत सिंह साजिशन उनका नाम ले रहा है। इसी संबंध में एसीपी राजवंत कौर का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और वह तफतीश में जुटी है।

– सुनीलराय कामरेड

– अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।