अपने ही बुने जाल में फंसा 2 बच्चों का अपहरण करने वाला पिता, मां के साथ स्कूल जा रहे 2 बच्चों को कार सवारों ने किया था किडनैप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने ही बुने जाल में फंसा 2 बच्चों का अपहरण करने वाला पिता, मां के साथ स्कूल जा रहे 2 बच्चों को कार सवारों ने किया था किडनैप

लंबे से मियां- बीवी क ी तनतनी के चलते बीते दिनों सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के गांव नंगल में

लुधियाना- गुरदासपुर : लंबे से मियां- बीवी की तनतनी के चलते बीते दिनों सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के गांव नंगल में रहती अपनी  बीवी को फिल्मी अंदाज में अपने कुछ साथियों सहित अपने ही 2 बच्चों के अपहरण का नाटक रचाने वाले पिता अपने ही बुने जाल में बुरी तरह फंस चुका है, जो आज सुबह-सवेरे पुराना शाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। 
स्मरण रहे कि संदीप कौर  पत्नी मलकीत सिंह का अपने पति के साथ पिछले कुछ समय से अन-बन चल रही थी और यही अनबन झगड़ का रूप अख्तियार कर चुकी थी। इसी बीच संदीप कौर अपने ससुराल परिवार को अलविदा कहकर अपने 2 बेटों समेत अपने मायके के पास गांव नंगल में पति से अलग होकर रह रही थी और कल सुबह अपनी मां के साथ स्कूल जा रहे दोनों बच्चों को चार अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया गया। 
बात पुलिस तक पहुंची तो प्राथमिक जानकारी के आधार पर इस वारदात को बच्चों के पिता द्वारा ही अंजाम दिलवाने का आरोप लगे। हालांकि घटना को यर्थात रूप देने के लिए बदमाश जाते-जाते महिला से स्कूटी की चाबी, मोबाइल फोन और चेन भी लूट ले गए। 
पुलिस को दी शिकायत में कपूरथला जिले के गांव गांव ढिलवां की संदीप कौर पुत्री बख्शीश सिंह ने बताया कि वह करीब एक साल से गुरदासपुर के गांव नंगल में अपने नाना शीश के पास बच्चों के साथ रह रही है।
 
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने दोनों बेटों मनजोत सिंह (9) व मनवीर सिंह (5) को स्कूटी पर तिब्बड़ी स्थित प्राइवेट स्कूल छोडऩे जा रही थी कि घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पीछे से एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी उसके आगे आकर रुकी, जिसमें से तीन लोग उतरे, जिनमें से एक ने पहले स्कूटी की चाबी निकाली और दो लोगों ने बच्चों को उठाकर ले भागे। इस दौरान संदीप कौर की एक व्यक्ति के साथ हाथापाई भी हुई।
 उधर सूचना पाकर पुलिस ने मौेके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की तो मामला पुलिस को समझते देर ना लगी। इसी बीच छापामारी के दौरान बच्चों को अगवा करने वाले उनके पिता मलकीत सिंह को भी पुलिस ने गिरफतार किया है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।