कोटकपूरा में हुई भारी भूल, राष्ट्रीय ध्वज उलटा लहराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोटकपूरा में हुई भारी भूल, राष्ट्रीय ध्वज उलटा लहराया

NULL

लुधियाना-कोटकपूरा: देश भर की तरह पंजाब में भी अनगिनित स्तर पर आजादी दिवस जहां उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया वही कोटकपूरा में आजादी दिवस के अवसर पर थोड़ी सी मानवीय लापरवाही हंसी का पात्र बन गई। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह सरकारी कालेज में हुए तहसील स्तर के समागम समारोह के दौरान तहसीलदार अशोक बांसल द्वारा झंडा फहराया गया। इस दौरान पुलिस मुलाजिमों की लापरवाही के कारण तिरंगा उलटा लहरा दिया गया।

इसका पता चलते ही अधिकारियों ने झंडा लहराने पश्चात परेड दौरान सलामी लेने लगे तो उन्हें गलती का पता चला हालांकि आनन-फानन में तिरंगे को दुबारा उतारकर सीधा कर दिया गया। तहसीलदार अशोक बांसल ने कहा कि झंडा लगाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की थी, इसलिए पुलिस प्रशासन को लिखा जा रहा है। इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह के मुताबिक लापरवाही के जिम्मेदार एएसआई को बरखास्त कर दिया गया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।