लुधियाना में गददों के गोदाम में लगी भयंकर आग, मालकिन की मौत, करोड़ों का माल जलकर हुआ राख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में गददों के गोदाम में लगी भयंकर आग, मालकिन की मौत, करोड़ों का माल जलकर हुआ राख

पंजाब के महानगर लुधियाना में गददों के भरे गोदाम में शॉट सर्कट के कारण आज सुबह-सवेरे आग लग

लुधियाना : पंजाब के महानगर लुधियाना में गददों के भरे गोदाम में शॉट सर्कट के कारण आज सुबह-सवेरे आग लग गई। इस भभकती आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की लगभग 25 के करीब गाडिय़ां पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के उपरांत तीन मंजिला इमारत पर लगी आग को काबू पाया, जब तक आग को काबू किया गया, तब तक गोदाम की 50 वर्षीय मालकिन हर्ष चावला उर्फ बब्ली की जहरीले धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। 
वही आग को काबू करने के दौरान फायर बिग्रेड के 3 फायरकर्मी भी जख्मी होने की खबर है। गनीमत यह रही कि गोदाम और दुकान का मालिक चरणजीत सिंह चावला अपने बेटे मनीष और बहू आयूषी समेत 5 वर्षीय पोते और सवा साल की पोती को भभकती आग से बचाने में कामयाब रहा। बच्चों और अन्य पारिवारिक सदस्यों को पड़ोस की एक रिहायशी तंग गली से सीढ़ी लगाकर बचाया गया। 
जानकारी के मुताबिक  शहर के आर्य स्कूल रोड पर स्थित फोम से भरे गोदाम मेंं सुबह-सवेरे पौने छह बजे के करीब आग लगी। गोदाम और शॉप की दूसरी मंजिल पर ही पीडि़तों की रिहायश बनी हुई थी। पीडि़त चरणजीत सिंह चावला के मुताबिक सडक़ पर सफाई का काम कर रहे एक कर्मचारी ने आवाज देकर नीचे गोदाम में आग लगने की सूचना दी।
हालांकि घटना के वक्त वह और उसका समस्त परिवार जाग रहा था क्योंकि उन्होंने थोड़ी ही देर बाद अपने धार्मिक स्थल गुरू जी से मिलने जाना था कि बिजली के शॉट सर्कट से नीचे आग लग गई। इसी बीच अफरा-तफरी के माहौल में वह किसी ना किसी प्रकार से घर का दरवाजा खोलकर बाहर भागे और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर के अंतराल में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग को काबू करने का काफी प्रयास किया किंतु जब तक भभकती आग पर काबू पाया जा सकता, सबकुछ राख हो चुका था। 
सूत्रों के मुताबिक गददा बनाने की फैक्ट्री और गोदाम में पड़े कच्चे माल और मशीनरी समेत पूरा रिहायशी जलकर राख हुआ है। अनुमान के मुताबिक माल की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।