पंजाब पुलिस वालों से हुई मारपीट को लेकर 5 समेत 40-50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब पुलिस वालों से हुई मारपीट को लेकर 5 समेत 40-50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों को नुकेल डालने की कोशिशों के बीच आज बठिण्डा सीआइए स्टाफ -1 की

लुधियाना- बठिंडा : पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों को नुकेल डालने की कोशिशों के बीच आज बठिण्डा सीआइए स्टाफ -1 की पुलिस पार्टी ने हरियाणा के सीमावर्ती गांव देसू जोधा में छापामारी करने पहुंची तो गांव के बाशिंदों और पुलिस के मध्य जमकर झड़प हो गई, जिसमें गांव का एक नौजवान मारा गया, वही गांव के कई लोगों समेत पुलिस मुलाजिम जख्मी हुए है, जिन्हें बठिण्डा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। 
फिलहाल सुरक्षा के मध्यनजर पूरे अस्पताल को पुलिस छावनी में तबदील किया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात रखा गया है। पुलिस वालों के साथ मारपिटाई के मामले में हरियाणा पुलिस ने थाना सिटी डबवाली में गांव देसू जोधा के गगनदीप, कुलविंद्र, बिंदा, जस्सा, तेजा और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ इरादा कत्ल, सरकारी गाड़ी की तोडफ़ोड़ के अलावा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला सुबह सवेरे उस वक्त सामने आया जब पंजाब पुलिस सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा जिले में गांव देसुजोधा में ड्रग तस्करों को दबोचने के लिए गई थी। वहां के मोजूद बाशिंदों ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। चीखने-चिल्लाने और विरोधता के बीच पुलिस टीम नहीं रुकी तो लोगों ने पुलिस वालों पर लाठियों डंडो और ईंटो से हमला कर दिया।  
पंजाब पुलिस की टीम के सदस्य को स्थानीय महिलाओं और पुरूषों ने जमकर पीटा, यहां तक कि अज्ञात लोगों ने पुलिस वालों पर फायर भी किए, जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अपना बचाव किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की हरकतों को मोबाइल के जरिए कैद करके सोशल मीडिया पर डाला है। इसी दौरान एक युवक को गोली लगी, जिसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हुई है, इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक पुलिसवाले जख्मी हुए है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 6 अक्टूबर को बठिंडा की क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को लगभग 6 हजार प्रतिबंधित गोलियों के साथ पक ड़ा था। 7 अक्टूबर को थाना रामा में केस दर्ज करने के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उसमें देसुजोधा के एक युवक का नाम आया। इसी आधार पर पुलिस बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंची थी। इस दौरान आरोपी तो भाग गया, मगर वहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और दोनों ओर से गोलियां चल पड़ी।
इस घटना में गांव के जग्गा सिंह नामक एक एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, छाती में गोली लगनेे के बाद गंभीर जख्मी कॉन्स्टेबल कमलजीत सिंह को मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके अलावा एएसआई गुरतेज सिंह, सुखदेव सिंह, एएसआई गुरतेज सिंह,  एसआई जसकरण सिंह, हरजीवन, कॉन्स्टेबल हरमीत सिंह व एक महिला पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं।
इस संबंध में सिरसा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। चुनाव के समय में जब हथियार पास रखने की अनुमति नहीं है तो ऐसे में ग्रामीणों के पास हथियार कहां से आए यह बड़ा सवाल है। चुनाव के समय में इस तरह की घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें ग्रामीणों को गोलियां चलाते पत्थरबाजी करते देखा जा सकता है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।