भाखड़ा नहर में गिरा कलिंकर से भरा 12 टायरों वाला ट्रक , ड्राइवर की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाखड़ा नहर में गिरा कलिंकर से भरा 12 टायरों वाला ट्रक , ड्राइवर की मौत

बीती रात रूपनगर के इलाका आलोवाल भाखड़ा नहर के पुल पर स्थित एक 12 टायरों वाला लोडिड ट्रक

लुधियाना- रूपनगर : बीती रात रूपनगर के इलाका आलोवाल भाखड़ा नहर के पुल पर स्थित एक 12 टायरों वाला लोडिड ट्रक न. एचबी11सी0541 नहर में अचानक गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत होने की पुष्टि हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालक ट्रक में दाड़ल घाट से कलिंकर (सीमेंट का कच्चा माल) भरकर अंबूजा सीमेंट उद्योग दबुर्जी की तरफ आ रहा था कि अचानक गांव आलोवाल के पुल पर ट्रक का सतुलन बिगडऩे के कारण 27 वर्षीय ड्राइवर शाम लाल समेत नहर में जा गिरा।

लुधियाना में दिनदिहाड़े पुलिस की वर्दी में लाखों की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

ट्रक ड्राइवर के बारे में बताया जा रहा है कि वह गरीब परिवार से संबंधित था। भरतगढ़ और कीरतपुर साहिब की पुलिस ने इलाके के प्रतिष्ठित लोगों, जेसीबी मशीनरी और गोताखोरों की सहायता से मृतक नौजवान और ट्रक को निकालने की कोशिशें जारी है।

खबर लिखे जाने तक यह भी पता चला है कि ट्रक को बाहर 6 घंटों पश्चात निकाल लिया गया है और ट्रक का एक टायर फटा हुआ है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक श्याम लाल का ब्याह 7 माह पहले हुआ था, फिलहाल उसके जान-पहचान के लोग उसके मिलने की राह देख रहे है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।