बस स्टैंड के पास आग लगी से 70 झुग्गियां राख, कुछ के जिंदा जलने की आशंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बस स्टैंड के पास आग लगी से 70 झुग्गियां राख, कुछ के जिंदा जलने की आशंका

NULL

लुधियाना-रूपनगर : औद्योगिक नगर लुधियाना के फोकल प्वाइंट स्थित फेज पांच में बुधवार की सुबह नाहर पेपर एंड बोर्ड फैक्टरी में मशीन में ओवर हीट होने की वजह से हुए ब्लास्ट के कारण आग लग गई। जबकि रूपनगर के इलाके नूरपुर में बसस्टैंड के नजदीक स्थित झुगियों में भी आग लगने का समाचार है। इस भभकी आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और फायरकर्मी आग से जूझ रहे है। लुधियाना में भी एक फैक्ट्री के अंदर आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। धमाका होने के तुरंत बाद वहां काम कर रहे लोग बाहर की तरफ जान बचाने के लिए भागे और आग पर काबू पाने की तमाम कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडय़िां वहां पहुंची। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पचास गाड़ियों से ऊपर पानी की डाली और आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्टरी के अंदर पड़ा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।

फैक्टरी मालिक रजनीश जैन ने बताया कि उनकी फैक्टरी में गत्ते के डिब्बे और बोर्ड तैयार किए जाते है। बुधवार की सुबह फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर काम करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान गत्ता तैयार करने वाली मशीन में ओवर हीट हो गई और उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट पास में गुजरने वाली तेल की पाइप की पकड़ में आ गया। जिस वजह से वहां आग लग गई। वहां काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर दिया।

नूरपुर के बस अड्डा के समीप स्थित झुग्गी कालोनी में आग लग गई। इससे यहां अफरा-तफरी मच गई1 आग की चपेट में करीब 70 झुग्गियां आ गईं। आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है और इसमें कई लोग फंस गए हैं। कुछ लोगोंं के मारे जाने की सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नूरपुरबेदी के बस स्टैंड के पास एक झुग्गी कालोनी है और इसके पास ही अन्य घर व दुकानें हैं। इस कालोनी में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। इसने पूरी कालोनी को अपनी चपेट में ले लिया। आग में समाचार लिखे जाने तक 70 सक अधिक झुग्गियां राख हो गईं।

आग में कई लोग फंस गए और कुछ लोगों के जिंदा जल जाने की सूचना है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। आग के पास की दुकानों की ओर भी बढऩे का खतरा है ।

– सुनीलराय कामरेड

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।