ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के मामले में 7 खालिस्तानी आतंकियों का 9 दिन के लिए बढ़ा रिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के मामले में 7 खालिस्तानी आतंकियों का 9 दिन के लिए बढ़ा रिमांड

स्टेट स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा 11 दिन पहले पकड़े गए 7 खालिस्तानी समर्थक आतंकियों को एक बार फिर

लुधियाना-अमृतसर : स्टेट स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा 11 दिन पहले पकड़े गए 7 खालिस्तानी समर्थक आतंकियों को एक बार फिर जिला ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिन्हें 9 अक्तूबर तक के लिए पुन: पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 6 दिनों के बाद इन्हें दुबारा अदालत में पेश किया जाएंगा। 
आतंकवादियों में हर्षदीप सिंह उर्फ आकाश रंधावा, बलवंत सिंह उर्फ बाबा,  हरभजन सिंह, बलबीर सिंह, मान सिंह, गुरूदेव सिंह और शुभदीप सिंह शामिल है।
इनमें से 4 आतंकियों को खुफिया शाखा स्टेट आप्रेशन सैल के बहादुर जवानों ने सीमावर्ती गांव चौला साहिब से गिरफतार किया था। जबकि 3 अन्य आतंकियों को बाद में पकड़ा गया। जिनसे पुलिस ने चौला साहिब के पास लिंक रोड़ पर 5 के करीब ए. के. एस- 47 राइफलें, 5 पिस्तौल और सेटीलाइट फोन समेत हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।
 
सूत्रों के मुताबिक स्टेट स्पैशल सैल के अधिकारी पकड़े गए आतंकियों से अतिरिक्त पूछताछ करके जांच करना चाहते है और संभावना भी है कि इनसे सरहद पार पाकिस्तान से हथियार मंगवाने की साजिशों का खुलासा हो सकता है।
अधिकारियों का यह भी कहना है कि वह मालूम करना चाहते है कि हथियारों की पकड़ी गई खेप का इस्तेमाल कहां, कब और किसके यहां करना था। उन्होंने यह भी कहा कि वह जानना चाहते है कि इस नापाक हथियार प्राप्त करने के इरादे क्या है? उनका यह भी कहना था कि यह पहली बार हुआ है कि ड्रोन के जरिए दोनों मुलकों में खींची गई वैध सीमा रेखा को हवा में फांदकर पड़ोसी मुलक किस प्रकार के खतरनाक इरादे रचाएं हुए है। 
यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के कहने पर नैशनल सिक्योरिटी एनआईए को यह मामला सौंपा गया है और आने वाले दिनों में एन आई ए इस समस्त घटनाक्रम का पर्दाफाश करेंगी। 
–  सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।