जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर से पानी मांगा और फरार हो गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर से पानी मांगा और फरार हो गए

सेना की वर्दी में संदिग्धों का जालंधर में मंदिर से पानी मांगने का मामला

पंजाब के जालंधर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब थ्री स्टार कॉलोनी स्थित एक मंदिर में सेना की वर्दी पहने चार संदिग्ध लोग देखे गए। शनिवार रात करीब 11:30 बजे चारों व्यक्ति मंदिर के बाहर पहुंचे और पुजारी से पानी मांगा। जब पुजारी ने उन्हें पानी देने और खाने की व्यवस्था करने की बात कही, तो वे अचानक वहां से भाग गए। यह घटना संदिग्ध प्रतीत होते ही मंदिर के पुजारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटना को लेकर इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। DCP का कहना है कि पूरी घटना संदिग्ध है और हर एंगल से जांच की जा रही है।

पुजारी की आपबीती: सेना की वर्दी में थे, हथियार भी दिखे

मंदिर के पुजारी शिवम ने बताया कि वह रात को सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी बाहर से किसी ने आवाज लगाई। दरवाजे पर जाने पर देखा कि चार लोग सेना की वर्दी में खड़े हैं। पुजारी के अनुसार, “दो लोग मंदिर के गेट के पास खड़े थे और दो बाइक पर बैठे हुए थे। उनके पास हथियार भी नजर आए। उन्होंने खुद को सेना का जवान बताया और उनकी वर्दी पर ‘Indian Army’ लिखा हुआ था।”

पुलिस ने शुरू की जांच, कोई सुराग नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई। DCP मनप्रीत सिंह ढिल्लों और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, परंतु घंटों की जांच के बावजूद संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला। पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, लेकिन कैमरों में उनकी कोई स्पष्ट तस्वीर या दिशा नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।