लुधियाना-बठिण्डा : बाबा नानक के 550वें गुरू पर्व को समर्पित श्री गुरूनानक देव जी के उपदेशों और फलसफों को आम जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल से 3500 कि.मी. की लंंबी साइकिल यात्रा करने वाले 2 पुलिस मुलाजिमों ने आज इतिहासिक गुरूद्वारा किला मुबारक साहिब में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास भी की।
जिला श्री मुकतसर साहिब में पंजाब पुलिस के कर्मचारी शरणदीप सिंह और गुरूसेवक सिंह ने श्री मुकतसर साहिब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोआ, कर्नाटका, केरल और तामिलनाडु से होते हुए कन्याकुमारी तक का सफर साइकिलों पर ही तय किया और उन्होंने यह लंबा सफर 15 अकतूबर से 14 नवंबर तक 29 दिनों में पूरा किया है। उन्होंने श्री गुरूनानक देव जी से संबंधित किताबें और पोसटर भी बांटे।
गुरूद्वारा किला मुबारक साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत दोनों पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह बाबा नानक की मेहर का सदका और आर्शीवाद है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा जरूर पूरी हुई है लेकिन उनका मिशन इसी प्रकार भविष्य में भी जारी रहेंगा। बठिण्डा पहुंचने पर बठिण्डा के साइकिलिस्ट ग्रुपों ने उन्हें सम्मानित भी किया।
– रीना अरोड़ा