अमृतसर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के दौरान 3 आतंकियों को किया ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के दौरान 3 आतंकियों को किया ढेर

आजादी दिवस को लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा प्रहरियों समेत देश की समस्त

लुधियाना- अमृतसर : आजादी दिवस को लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा प्रहरियों समेत देश की समस्त एजेंसियों ने चौकसी बनाई हुई है। सीमापार बसे आतंकवादियों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने हेतु सेना, अद्र्धसैनिक बल और पुलिस के जवान चौबीसों घंटे सुरक्षा दृष्टि से चौकस है।

इसी बढ़ाई चौकसी के बीच आज देर शाम श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल करवाई गई जिसमें सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस और एयरफोर्स के जवानों ने संयुक्त रूप से इसमें हिस्सा लेकर अजनाला रोड से वेलकम गेट निकल कर पार्किंग में पहुंचे तीन आंतकियों को ढेर कर अपनी तकनीकों और बहादुरी का प्रदर्शन किया।

दिल्ली पर आतंकी खतरा सीपी ने बुलाई बैठक

दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा के इंचार्ज व सीआईएसएफ के डीआईजी अजय कुमार की देखरेख में मॉक ड्रिल हुई। इसमें दिखाया कि तीन आतंकी एयरपोर्ट के वेल्कम गेट से निकल कर पार्किंग एरिया की तरफ बढ़ते हैं। संदेह होने पर गेट पर तैनात अधिकारी वॉकी-टॉकी पर इसकी सूचना अपनी क्यूआरटी टीम को देता है।

सीआइएसएफ, पंजाब पुलिस और एयरफोर्स की क्यूआरटी टीमों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल पार्किंग एरिया को चारों तरफ से घेर लेते हैं और लोगों को वहां से हटा देते हैं।

करीब 40 मिनटों तक चली इस मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा बल तीनों तथाकथित आतंकियों को ढेर करने में सफल होते हैं और आतंकियों के कब्जे से मिले बैग को बड़ी सावधानी पूर्वक सीआइएसएफ की विशेष गाड़ी की मदद से वहां से हटा कर ओपन स्पेस में ले जाते हैं। बाहर से विशेष तौर पर मंगवाए गए विस्फोटक माहिर उस बैक के अंदर से विस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय कर देते हैं। मॉक ड्रिल के दौरान एयरपोर्ट पर हुई इस पूरी एक्सरसाइज में सीआइएसएफ के 250, पंजाब पुलिस के 45 और अन्य जवानों ने भाग लिया।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।