सड़क हादसे में बच्चे समेत 3 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क हादसे में बच्चे समेत 3 की मौत

NULL

लुधियाना-जालंधर : जालंधर-होशियारपुर मार्ग पर स्थित एक भयंकर सड़क हादसे में बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को यह हादसा आदमपुर के नजदीक सुबह-सवेरे उस वक्त घटित हुआ जब मोटरसाइकिल सवार और फोर्स के टैम्पू टै्रवल के मध्य इतना जबरदस्त था कि वाहनों के आपस में टकराने पश्चात मोटरसाइकिल को आग लग गई जबकि टैम्पू टै्रवल चालक इस हादसे उपरंात भाग निकलने में कामयाब हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में मारे गए मृतक मोटरसाइकिल सवार माता चिंतपूर्णी से माथा टेककर वापिस आ रहे थे। मृतकों में जगपाल चौधरी और उसका 6 वर्षीय बेटा साहिल भी है जबकि तीसरे शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लाशों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक आदमपुर के नजदीक सदरा मोहल्ले के रहने वाले है।

प्रयत्क्षदर्शियों के मुताबिक टैंपू ट्रैवल द्वारा ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा होना बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आजकल सावन के मेले चल रहे है, जिस कारण पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में से लोग दर्शनों के लिए चिंतपूर्णी दरबार आतेजाते है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।