अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 200 भारतीय आज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 200 भारतीय आज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे

अमेरिकी सेना का विमान सी-17 आएगा अमृतसर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही कई बड़े फैसले लिए है। अब अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। आज अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे 200 भारतीयों को लेकर एक विमान पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इन सभी भारतीयों को जिला प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया जाएगा। अमृतसर एयरपोर्ट पर उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी फिर सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा।

america

अमेरिकी सेना का विमान सी-17 आएगा भारत

इस संबंध में आज आव्रजन विभाग, खुफिया एजेंसियों, एयरपोर्ट प्रबंधन समेत अन्य की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी हुई है। अमेरिकी सेना का विमान सी-17 वहां अवैध रूप से रह रहे 200 से ज्यादा भारतीयों को लेकर रवाना हो गया है, जो 5 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इस विमान की दोपहर के समय अमृतसर पहुंचने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।