अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही कई बड़े फैसले लिए है। अब अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। आज अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे 200 भारतीयों को लेकर एक विमान पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इन सभी भारतीयों को जिला प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया जाएगा। अमृतसर एयरपोर्ट पर उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी फिर सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा।
अमेरिकी सेना का विमान सी-17 आएगा भारत
इस संबंध में आज आव्रजन विभाग, खुफिया एजेंसियों, एयरपोर्ट प्रबंधन समेत अन्य की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी हुई है। अमेरिकी सेना का विमान सी-17 वहां अवैध रूप से रह रहे 200 से ज्यादा भारतीयों को लेकर रवाना हो गया है, जो 5 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इस विमान की दोपहर के समय अमृतसर पहुंचने की संभावना है।