लुधियाना-पटियाला : विजिलैंस ब्यूरो पटियाला द्वारा पूर्व सीनियर सुपरीटेंड पुलिस (एसएसपी) सुरजीत सिंह ग्रेवाल के खिलाफ नौकरी के दौरान अंतिम 15 सालों में आमदन से ज्यादा संपति बनाने संबंधित दर्ज किए गए मामले में वह विजिलैंस के आगे आज पेश हुए। फिलहाल विजिलैंस ब्यूरो द्वारा इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमदन से अधिक संपति बनाने के मामले में पिछले चार महीनों से विजिलैंस के अधिकारियों के साथ छुपन-छुपाई का खेल, खेल रहे पंजाब पुलिस के वरिष्ठ पूर्व अधिकारी सुरजीत ग्रेवाल ने अब कोई छिपने का रास्ता ना देखते हुए आज पटियाला में विजिलेंस ब्यूरों के अधिकारियों के सम्मुख पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पंजाब में आतंकवाद के काले दौर के वक्त पुलिस मुकाबलों के लिए प्रसिद्धि पाने वाले सुरजीत सिंह ग्रेवाल ने अपनी नौकरी के कार्यकाल के दौरान बेनामी जमीन-जायदाद बनाने के आरोप है। ग्रेवाल काफी वक्त से पुलिस को उलझाकर जमानत लेने के लिए अदालतों में चक्कर लगा रहा था परंतु फायदा ना होते देखकर एसएसपी विजिलेस ब्यूरों के सामने पेश हो गए।
विजिलेंस ने सुरजीत सिंह ग्रेवाल को 20 दिसंबर 2017 में आमदन से ज्यादा संपत्ति के मामले में आरोपी के तौर पर नामजद किया था। पूर्व एसएसपी सुरजीत सिंह ग्रेवाल मोगा और सीमावर्ती इलाके फाजिलका में तैनात रहें अपनी नौकरी के दौरान 1999 से 2014 तक ग्रेवाल की कुल आमदन 2 करोड़ 10 लाख के करीब बनती है परंतु वह अपने बेटों और रिश्तेदारों के नाम पर साढ़े बारह करोड़ की संपति किलारायपुर, समराला और फतेहगढ़ साहिब में बनाए हुए है, जांच जारी है।
– सुनीलराय कामरेड
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।