2 खाकी वर्दीधारी एएसआई 5 दिन के लिए और अन्य 5 को 3 दिन के लिए रगड़ेंगी पंजाब पुलिस, होगी कड़ाई से पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 खाकी वर्दीधारी एएसआई 5 दिन के लिए और अन्य 5 को 3 दिन के लिए रगड़ेंगी पंजाब पुलिस, होगी कड़ाई से पूछताछ

पंजाब के चर्चित जालंधर स्थित पादरी एंथनी के 6 करोड़ 66 लाख रूपए खुदबुर्द करने के मामले में

लुधियाना-एस.ए.एस नगर : पंजाब के चर्चित जालंधर स्थित पादरी एंथनी के 6 करोड़ 66 लाख रूपए खुदबुर्द करने के मामले में पुलिस स्टेट क्राइम सैल द्वारा अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आज अदालत में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पेश किया गया। अदालत ने दोनों खाकी वर्दीधारी एएसआई राजप्रीत सिंह और जुगिंद्र सिंह को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसी प्रकार दोनों एएसआई की निशानदेही पर गिरफतार किए गए अन्य 5 दोषी हवालदार अमरीक सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोहम्मद शकील, संजीव कुमार और दविंद्र कुमार को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया है। पुलिस ने उक्त दोषियों से 2 करोड़, 39 लाख और 50 हजार रूपए भी बरामद किए है और यह समस्त पैसा भी आज अदालत में पेश किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालंधर के पादरी एंथनी मेडासरी की गायब हुई 6 करोड़ से अधिक रकम में 2 करोड़, 39 लाख और 50 हजार रूपए अलग-अलग दोषियों से अलग-अलग जिलों में बरामद हुई है। इन बरामद रकम में से एक करोड़ रूपए मानसा के निरनल सिंह से बरामद हुए। वह अभी तक गिरफतार नहीं हो सका जबकि 40 लाख रूपए पातड़ा के सुरिंद्र पाल और 20 लाख रूपए पटियाला के मोहम्मद शकील से मिले।

चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए बच्चों का सहारा लेने पर किरण खेर को भेजा नोटिस

इसी प्रकार 30 लाख रूपए मानसा के हैड कोंसटेबल अमरीक सिंह, 30 लाख रूपए संगरूर के दविंद्र कुमार से और 18 लाख रूपए संगरूर के संजीव कुमार से बरामद किए गए। उक्त बरामदगी केरल पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए एएसआई राजप्रीत सिंह और जुगिंद्र सिंह से हुई पूछताछ के उपरांत बरामदगी हुई है।

एसआईटी चीफ पी.के सिन्हा जो स्वयं आरोपियों को रिमांड में लेकर हर एंगल से पूछताछ कर रहे है, की इस लूट में और कौन-कौन लोग शािमल है। आईजी ने कहा कि रिमांड के दौरान एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएंगा और लूट की साजिश में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।