लुधियाना : एसटीएफ लुधियाना और जालंधर ने संगम पैलेस चुहड़पुर रोड लुधियाना में नाकाबंदी पर कार सवार मनिंदरवीर सिंह राजा लुधियाना को गिरफ्तार किया है। इस के कब्जे से 28 लाख 88 हजार 348 नशीली गोलियां, कैप्सूल, टीके, कफसिरप के आलावा 6 लाख रुपये ड्रग मनी मनी बरामद की है। पुलिस ने यह बरामदगी पकड़े गए आरोपी के गोदाम से की है।
इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए आईजी एसटीएफ प्रमोद बॉन ने बताया कि सबसे पहले आरोपी को लुधियाना के चुहड़पुर रोड से एक नाकेबंदी के दौरान गिरफतार किया गया था और इसकी इनोवा कार से करीब चार लाख 80 हजार नशीली गोलियां और करीब 6 लाख रूपये बरामद किए थे। जिसके बाद जब आरोपी से सखती से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि इसकी एक मेडिकल की दुकान है और आरोपी की घर की छत पर बने गोदाम से बाकी की यह सारी बरामदगी हुई है।
आरोपी इन नशीली दवाओं की सप्लाई पिछले दो साल से लुधियाना व आसपास सहित पंजाब के दूसरे इलाकों में करता था। प्राथमिक जांच में यह यूपी आगरा की फार्मा की भी मिलीभगत सामने आई है। जोकि बिना दस्तावेज के यह दवाएं भेजती थी। इसमें एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का मैनेजर से भी गिरफतार किया गया है। बरामद दवाओं की कीमत 2 करोड़ 13 लाख 89 हजार 937 रूपये है।
आईजी एसटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि और भी गिरफतारियां हो सकती है। उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि इस मैडीकल नशे का इस्तेमाल हेरोइन की मिलावट के लिए किया जाता हो और कहा कि फिलहाल इसकी लेब से जांच की जा रही है।
– रीना अरोड़ा