लुधियाना-होशियारपुर : होशियारपुर से ऊना जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरी महिंद्रा पिकअप गाड़ी एपी.पी 72ए 3582 के उलट जाने के कारण 16 प्रवासी मजदूर जख्मी हुए है। जख्मियों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक होशियारपुर-ऊना रोड़ पर स्थित पटियारिया गांव से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव पंडोगा में आलू खरीदने जा रही मजदूरों से भरी महिंद्रा पिकअप वैन बेकाबू होकर सडक़ पर ही पलट गई।
यह हादसा बनखंडी के नजदीक घटित हुआ। हादसे में वैन में सवार डेढ़ दर्जन मजदूर जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे, गंभीर रूप से जख्मी हुए है। हादसे के दौरान जख्मियों की चीखें सुनकर स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे की सहायता से दूसरी वाहनों में बिठाकर सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया जबकि हादसे की सूचना पाकर सदर के एसएचओ अंकुर गुप्ता आईपीएस अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे और फिर होशियारपुर के अस्पताल में दाखिल जख्मियों का कुशश्रेम पहुंचा। उन्होंने पिकअप वैन के चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की हिदायतें दी।
सिविल अस्पताल में दाखिल जख्मियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे वे सवार होकर वे सभी प्रतिदिन की तरह आलू खरीदने के लिए जा रहे थे। देर होने के कारण ड्राइवर वैन को बहुत तेजी के साथ चला रहा था, हालांकि रास्ते में ड्राइवर को कुछ लोगों ने टोका। परंतु वह अपनी मन-मर्जी से गाड़ी चलाता दिखा। पहाड़ी क्षेत्र पंजाब और हिमाचल की सरहद से 2 कि.मी. पहले सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से बचाव करते हुए ड्राइवर ने जैसे ही यकायक ब्रेक लगाई तो वैन बेकाबू होकर सडक़ पर उलट गई। हादसे के वक्त वैन में समर्थता से ज्यादा बच्चे, महिला समेत 35 के करीब लोग सवार थे। सभी जख्मी मूल रूप से यू.पी के जिला बदायू के रहने वाले है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।