ड्रोन से ले जाया जा रहे 10 किलो हेरोइन का, पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रोन से ले जाया जा रहे 10 किलो हेरोइन का, पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़

पंजाब पुलिस को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पंजाब पुलिस ने 10 KG हेरोइन जिसे ड्रोन

पंजाब पुलिस को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पंजाब पुलिस ने 10 KG हेरोइन जिसे ड्रोन से ले जाया जा रहा था उसे पकड़ लिया साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।  इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन के अलावा एक ड्रोन भी बरामद किया है।  
पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी 
जब इस पर पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि आरोपियों की पहचान दलबीर और जगदीश के रूप में हुई है, जो अमृतसर के घरिंडा के रहने वाले हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि दोनों ही आरोपी पिछले तीन वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और उनके खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। 
खूफिया जानकारी के आधार पर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया 
उन्होंने यह भी बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक खूफिया जानकारी के आधार पर इस गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया, जो ड्रोन के जरिए सीमा पार से मादक पदार्थ हासिल कर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इनकी आपूर्ति किया करते थे। तस्करों के पास से अमेरिका निर्मित एक ड्रोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि इस ड्रोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लगी हुई है। साथ ही, ड्रोन में इन्फ्रारेड-आधारित ‘नाइट विजन कैमरा’ सहित अन्य विशेषताएं हैं.फ़िलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही में पुलिस टीम जुटी हुई है।  
अमृतसर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा 
आपकी जानकारी के लिए बता दें अमृतसर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने कहा कि दोनों तस्करों का पड़ोसी राज्यों में एक नेटवर्क था।  उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम हरियाणा और दिल्ली में 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।  गौरतलब है कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पिछले पांच महीनों में 39 किग्रा हेरोइन जब्त की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।