Sachin-Sara का हुआ Divorce, इन नेताओं का तलाक भी रहा था सुर्खियों में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sachin-Sara का हुआ Divorce, इन नेताओं का तलाक भी रहा था सुर्खियों में

saraaa
सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला संग शादी के 19 साल बाद तलाक हो चुका हैं।अब ये खबर चर्चा का विषय बन रही है।
divorc 1
आइए कुछ ऐसे नेताओं के बारे में जानते है जिनका तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा था।
dayashnakr
यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह का इसी साल अप्रैल में शादी के 22 साल बाद तलाक हो गया था।
manoj
BJP सांसद मनोज तिवारी का तलाक भी चर्चा में रहा था। मनोज तिवारी ने कहा था कि वह कभी नहीं चाहते थे कि डिवोर्स हो।
mann e1698842360979
पंजाब के सीएम भगवंत मान भी तलाक हो चुका है। उन्होंने बाद में फेसबुक पर लिखा था कि वह जनता की सेवा के लिए मैरिड लाइफ से अलग हो गए हैं।
jahn 2
TMC सांसद नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया
jann 22
हालांकि, नुसरत जहां ने अपने डिवोर्स की खबरों को तकनीकी तौर पर गलत करार करते हुए कहा था कि हमारी शादी ही लीगल नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।