रालोद नेता के निधन पर CM Yogi और Akhilesh Yadav ने जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रालोद नेता के निधन पर CM Yogi और Akhilesh Yadav ने जताया दुख

सीएम योगी और अखिलेश ने रालोद नेता को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रालोद नेता जगपाल दास गुर्जर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। गुर्जर के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अखिलेश यादव ने भी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जगपाल दास गुर्जर के निधन पर शोक जताया है। रालोद नेता गुर्जर की मृत्यु सोमवार को हुई थी। रालोद नेता के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

सीएम योगी ने जताया दुःख

रालोद नेता गुर्जर के निधन पर यूपी मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी के निधन का समाचार अत्यंत शोकाकुल करने वाला है. उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में एक अपूरणीय क्षति हुई है. मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.” सीएम योगी ने आगे लिखा, “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों व अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।”

अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “पश्चिम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !”

कौन थे जगपाल दास गुर्जर

जगपाल दास गुर्जर रालोद के सक्रिय और लोकप्रिय नेता माने जाते थे, जिन्होंने खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी की पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनका राजनीतिक सफर लंबे समय तक क्षेत्रीय राजनीति से जुड़ा रहा और वे किसानों और ग्रामीण समाज के हितों की आवाज बनकर उभरे। प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पीएम मोदी के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने बरसाए फूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।