ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वंशज ख्वाजा नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि
नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, वह सूफी संतों के कार्यक्रमों में जाते रहे हैं
जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी उनका सूफी संतों के प्रति लगाव रहा है
PM Modi के विचार अद्भुत, मुसलमान भी उनके साथ: Syed Nasiruddin Chisti
पीएम मोदी ने रमजान की मुबारकबाद दी है, उसे सभी देशवासी दिल खोलकर स्वीकार करते हैं
सुंदर नर्सरी में आयोजित सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ में हिस्सा लिया था
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अमीर खुसरो और सूफी परंपरा की जमकर तारीफ की थी
पीएम ने कहा, जहान-ए-ख़ुसरो के इस आयोजन में एक अनोखी खुशबू है- हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू!
सूफी संस्कृति के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सूफी संस्कृति भारत आई, तो उसे अपनी जड़ों से जुड़ाव महसूस हुआ