1500 रुपये के लिए युवक को स्कूटर से बांधकर 2 किमी तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1500 रुपये के लिए युवक को स्कूटर से बांधकर 2 किमी तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कटक में सिर्फ 1500 रुपए के लिए

ओडिशा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कटक में सिर्फ 1500 रुपए के लिए एक युवक को स्कूटर से बांधकर सड़क पर 2 किलोमीटर से भी ज्यादा घसीटा गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में पीड़ित की पहचान जगन्नाथ बेहरा के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, बेहरा ने आरोपी से 1,500 रुपये उधार लिए थे। वह समय पर पैसा नहीं लौटा सका। इससे भड़के आरोपी ने उसे स्कूटर से बांध दिया और करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। 

Jharkhand: सेल्फी लेते समय हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

कटक डीसीपी पिनाक मिश्रा ने मामले पर कहा कि रात करीब 11:00 बजे हमें घटना की जानकारी मिली। आज हमने आरोपी और पीड़ित दोनों की पहचान कर ली है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें स्कूटर पर एक युवक सवार है। 
1666073181 cuttak
वहीं लाल-काले चेक की शर्ट और जीन्स पहने हुआ युवक रस्सी से स्कूटर में बंधा हुआ है। जो युवक स्कूटर चला रहा है, वो काले रंग का टी-शर्ट पहने हुआ है। पीछे से किसी कार चालक ने ये तस्वीर ली। तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।