भाजपा के गुजरात मॉडल पर योगी मॉडल की छाप, छात्राओं को देंगे तमाम तोहफे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा के गुजरात मॉडल पर योगी मॉडल की छाप, छात्राओं को देंगे तमाम तोहफे

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर खत्म हो चुका है। इस चुनाव सभी दलों ने

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर खत्म हो चुका है। इस चुनाव सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को सूरत में रोड शो किया। पीएम मोदी ने सूरत हवाई अड्डे से अपना रोड शो शुरू किया। इस बार का चुनाव अपने आप में अलग है।पीएम नरेंद्र मोदी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारक हैं। यहां कांग्रेस और आप पहले ही घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। वहीं बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर स्कूटी देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही यहां योगी फैक्टर की मांग उठने लगी है। यूपी की योगी सरकार ने चुनाव से पहले दंगे प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की। योगी ने यूपी रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट बनाया था। गुजरात भाजपा के संकल्प पत्र में इसी तरह गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट बनाने का वादा किया गया है। योगी सरकार पार्ट-2 में राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए फोकस के साथ काम शुरू हुआ है।
गुजरात में योगी फैक्टर

गुजरात भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा भी प्रमुखता से किया है। यूपी में आतंकवादी गतिविधियों की लगाम के लिए एंटी टेररिस्ट सेंटर बनाने का एलान किया गया था। गुजरात में आतंकवादी स्लीपर सेल तोड़ने के लिए एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल गठित करने का वादा किया है। ईडब्ल्यूएस वेलफेयर बोर्ड की स्थापना व गरीबों को भोजन के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन जैसे वादे भी भाजपा के संकल्प पत्र में प्रमुखता से शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही यूपी में होली-दीपावली पर दो मुफ्त गैस सिलिंडर का एलान किया।  इसी तरह गुजरात में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष में दो मुफ्त सिलिंडर का वादा किया है। यूपी में 25,000 करोड़ की मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना का वादा। गुजरात में भी मौजूदा सिंचाई नेटवर्क के विस्तार पर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है। यूपी में छात्राओं को मुफ्त स्कूटी की तरह गुजरात में भी गरीब परिवारों की मेधावी कॉलेज छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा। यूपी में हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार का वादा। गुजरात में 20 लाख युवाओं को रोजगार का वादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।