कर्नाटक के अलग ध्वज के प्रस्ताव पर केंद्र से बात नहीं करेगी येदियुरप्पा सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक के अलग ध्वज के प्रस्ताव पर केंद्र से बात नहीं करेगी येदियुरप्पा सरकार

कर्नाटक में भाजपा की नवगठित येदियुरप्पा सरकार ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि वह पिछली कांग्रेस सरकार के

कर्नाटक में भाजपा की नवगठित येदियुरप्पा सरकार ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि वह पिछली कांग्रेस सरकार के राज्य के लिए अलग झंडे के प्रस्ताव पर केंद्र के साथ बातचीत नहीं करेगी। 
सरकार प्रतिष्ठित व्यक्तियों की जयंती ‘‘अलग तरीके’’ से मनाने पर भी विचार कर रही है। जबकि मौजूदा व्यवस्था के अनुसार अभी तक उन्हें महज ‘‘सामुदायिक आइकन’’ ही बताया गया है। 
कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री सी टी रवि ने कहा कि, ‘‘ध्वज संहिता में पहले ही स्पष्ट है कि देश के लिए एक ध्वज है। सांस्कृतिक ध्वज अलग चीज है, संवैधानिक ध्वज अलग चीज है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘तिरंगा ही एकमात्र संवैधानिक ध्वज है। सांस्कृतिक ध्वज का कोई विरोध नहीं है लेकिन संवैधानिक रूप से देश के लिए केवल एक ध्वज है और वह तिरंगा है।’’ 
कार्यभार संभालने पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि, ‘‘हमारे पास सांस्कृतिक ध्वज के रूप में कन्नड़ ध्वज हो सकता है लेकिन संवैधानिक रूप से ध्वज संहिता के अनुसार राज्य ध्वज के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है की राज्य का अलग ध्वज हो।’’ 
गौरतलब है कि सिद्दरमैया सरकार ने प्रतीक एवं नाम (अनुचित उपयोग रोकथाम) कानून, 1950 में कर्नाटक के ध्वज को शामिल करने का केंद्र से अनुरोध किया था। जिसपर अब येदियुरप्पा सरकार ने केंद्र से इस मामले पर बात करने से मना करने का संकेत दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।