कर्नाटक: येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति 4 से 6 दिन में सामान्य होने की जताई उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक: येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति 4 से 6 दिन में सामान्य होने की जताई उम्मीद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को उम्मीद जताई कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को उम्मीद जताई कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति चार से छह दिनों में सामान्य हो जाएगी क्योंकि वर्षा में कमी आई है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इसके साथ ही यह भी विश्वास जताया कि केंद्र धनराशि जारी करके राहत उपायों में सहयोग करेगा। 
उन्होंने मंगलुरू रवाना होने से पहले कहा, “भगवान की कृपा से कल और परसों वर्षा में कमी आयी है। यह भी आशंका थी कि बेंगलुरु में भारी वर्षा होगी। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि स्थिति चार से छह दिनों में सामान्य हो जाएगी।” 
1565605533 karnataka flood
येदियुरप्पा राहत एवं बचाव कार्यों की देख-रेख के लिए सोमवार को दक्षिण कन्नड़ और मैसुरू जिलों का दौरा कर रहे हैं और वह वहां अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वह मंगलवार को शिमोगा और पड़ोसी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया, पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 
इस बीच राज्य सरकार ने केंद्र से तत्काल 3000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया है। येदियुरप्पा ने कहा, “यदि हम सभी जिलों को जोड़ें तो नुकसान करीब 40 से 50 हजार करोड़ रुपये का है। हमने (केंद्र) से 3000 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने का अनुरोध किया है।”
उन्होंने कहा, “चूंकि केंद्रीय गृहमंत्री ने स्वयं स्थिति का आकलन किया है, साथ ही वित्त मंत्री ने भी स्थिति देखी है, मैं 16 अगस्त को दिल्ली जा रहा हूं, इसलिए तब तक यदि 3000 करोड़ रुपये जारी हो जाते हैं तो हम सभी को राहत मुहैया कराना शुरू कर सकते हैं जिन्होंने अपने मकान और जरूरत की चीजें गंवाई हैं। मैं केंद्र के सहयोग को लेकर आश्वस्त हूं।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रमश: रविवार को शनिवार को उत्तर कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।