बालाकोट एयर स्ट्राइक पर PM मोदी के बयान की येचुरी ने EC में की शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर PM मोदी के बयान की येचुरी ने EC में की शिकायत

येचुरी ने पत्र में लिखा है कि मोदी ने एक इन्टरव्यू में हवाई कार्रवाई का ब्योरा देकर मतदाताओं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

modi inter

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में।” येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ को लिखे पत्र में शिकायत की है कि मोदी ने बालाकोट हवाई हमले के बारे में जो दावे किये हैं उससे एक बार फिर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि पीएम मोदी ने एक इन्टरव्यू में हवाई कार्रवाई का ब्योरा देकर मतदाताओं को प्रचार प्रतिबंधित समय के दौरान प्रभावित करने की कोशिश की है। उनका यह बयान और व्यवहार चुनाव आयोग के निर्देशों का सरासर और जानबूझकर किया गया उल्लंघन है। माकपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव आयोग के सभी नियमों, दिशा निर्देशों और आचार संहिताओं का उल्लंघन कर आयोग का मजाक उडाया है तथा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है जिसका संरक्षक चुनाव आयोग है।

Election commission

इसलिए चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता, सम्मान और प्रतिष्ठा बचाये रखने के लिए मोदी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने आयोग को पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा पहले भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है लेकिन इन दोनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इससे पहले येचुरी ने ट्वीट करके भी पीएम मोदी के इस बयान की आलोचना की थी।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘ पीएम मोदी के शब्द शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना हैं। उनके शब्दों से वायु सेना का अपमान भी हुआ है क्योंकि इनमें वायु सेना को अज्ञानी तथा गैरेपेशेवर बताया गया है। उनका इस तरह का बयान अपने आप में देशद्रोही है। कोई देशभक्त ऐसा बयान नहीं देगा।’’ नेशनल कांफ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी व्यंज्ञ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी की यह सलाह भविष्य के हमलों में काम आयेगी।

sitaram12

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘ पाकिस्तानी रडार बादलों को भेदने में सक्षम नहीं हैं। यह रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारी है जो भविष्य में हवाई हमलों की योजना बनाते समय काम आयेगी।’’ उल्लेखनीय है कि गत 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।