महाशिवरात्रि पर प्राकृतिक मंदिर में पूजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाशिवरात्रि पर प्राकृतिक मंदिर में पूजा

महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नहा धोकर मंदिरों में जाकर भगवान

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नहा धोकर मंदिरों में जाकर भगवान शिव की अराधना की और परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर मंदिरों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस मौके पर प्रातः से ही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर देवों के देव महादेव की अराधना की।

शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक आदि किया। श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर, राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी लक्षमी नारायण मंदिर किताबघर, शिव मंदिर हिमालय क्लब, सहित अन्य मंदिरों में प्रातः से भी भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए जुटी रही। इस मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बेर के फल भी चढ़ाये। इस कड़ी में खेतवाला गांव स्थित माॅसी फाॅल में स्थित प्राकृतिक शिव लिंग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के लिंग पर पानी व दूध चढा कर अभिषेक किया।

वहीं यहां प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें विशेष रूप से भांग को घोटा प्रमुख था। इस मौके पर स्थानीय निवासी विक्रम रावत, अमित पंवार, बलबीर रावत, जयवीर मोलवान आदि ने बताया कि जो यहां पूजा-अर्चना सच्चे मन से करते है उनकी मनोकामना पूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।