मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला शिक्षिका ने एक स्कूल क्लर्क को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल नरायावली का बताया जा रहा है।
मामुली कहासुनी की वजह से महिला ने क्लर्क को जड़ा थप्पड़
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने सहायक निदेशक के निर्देशन में जांच टीम गठित की है। टीम मामले की जांच कर रही है। दरअसल, हायर सेकेंडरी स्कूल नरयावली में महिला शिक्षिका नीता विश्वकर्मा का वेतन को लेकर किसी बात को लेकर स्कूल के लिपिक महेश जाटव से कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान महिला शिक्षिका ने लिपिक को थप्पड़ मार दिया। इस पर लिपिक ने भी शिक्षक पर हाथ उठा दिया। इस दौरान वीडियो बनाने वाले ने बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द भी कहे। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य व अन्य ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
नरयावली हायर सेकंडरी स्कूल का है मामला
वायरल वीडियो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक का कहना है कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मामले की जानकारी ली है। मामला नरयावली हायर सेकेंडरी स्कूल का है। मामले की जांच की जा रही है। नारायणावली स्कूल में सहायक निदेशक की टीम भेजी गई है। यह वीडियो आप को गूगल या यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगा।