हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद अजीबोगरीब घटना का खुलासा हुआ है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां दरअसल यहां पर मच्छरों के काटने से परेशान एक औरत ने अपने पति की मसूल से धुनाई कर दी है। वैसे यह सब कुछ केवल अकेली महिला ने ही नहीं बल्कि इस काम में बेटी ने अपनी मां का साथ दिया है। बेटी ने कपड़े साफ करने में प्रयोग की जाने वाले डंडे से अपने पापा को खूब पीटा। घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर पड़ोसी भूपेंद्र को छुड़ाने के लिए आए और उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
क्या है माजरा?
खबरों के मुताबिक ये घटना अहमदाबाद के नरोदा इलाके की बताई जा रही है। भूपेंद्र लेउवा अपनी कार से एलईउी की बिक्री करते हैं और उनकी सैलरी बहुत कम है। भूपेंद्र का कहना है कि आय कम होने के कारण उन्होंने पिछले दो महीने से घर का बिजली का बिल नहीं भरा है। जिस वजह से उनके घर की बिजली काट दी गई है।
भूपेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात को वह अपने पूरे परिवार के साथ सो रहे थे। भूपेंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह संगीता ने उन्हें शिकायत करी की उसे मच्छर काट रहे हैं और पंखा नहीं चलने की वजह से उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है।
इसी बीच भूपेंद्र ने अपनी पत्नी संगीता को मजाक-मजाक में कह दिया कि अगर उसके पास आकर बिस्तर पर सोएगी तो अच्छी नींद आ जाएगी। बस फिर क्या था मच्छर काटने से आग बबूला हुई संगीता किचन में गई और मूसल लेकर आई। जिसके बाद संगीता ने अपने पति को जमीन पर गिराकर मूसल से पिटाई करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं संगीता की बेटी चितल ने भी अपने पिता की ढोका से पिटाई करी।
दायीं आंख में लगे 7 टांके
पीड़ित की आवाज सुनकर पड़ोसी उसके घर आ गए जिसके बाद एक पड़ोसी ने भूपेंद्र के छोटे भाई को फोन करके बुलाया। छोटे भाई ने भूपेंद्र को उनकी पत्नी के वार से बचाया और तुंरत पास के अस्पताल लेकर गए। पीडि़त की दायीं आंख में 7 टांके लगे हैं। अब उन्होंने अपनी पत्नी संगीता और बेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।