हल्द्वानी : नशे के खिलाफ पुलिस अपना अभियान लगातार आगे बढ़ा रही है। जिसके क्रम में आए दिन कोई न कोई नशे का सौदागर गिरफ्तार किया जा रहा है। बीती रात भी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया गया है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने अधीनस्थों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके क्रम में पुलिस इन दिनों नशा मुक्ति अभियान चलाये हुए है। बीती रात टीपीनगर चैकी पुलिस फूलचैड़ तिराहे के पास अभियान चलाये हुए थी। इस दौरान पुलिस को स्कूटी संख्या यूके 04एए-2981 आती दिखाई दी। जब पुलिस कर्मियों ने चालक को रूकने का इशारा किया तो उसने स्कूटी भगाने का प्रयास किया।
इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर स्कूटी को रोक लिया। जब पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 4.64 व 4.09 ग्राम (कुल 8.73 ग्राम) स्मैक बरामद हुई। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपने नाम अनिकेत सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी पाल कॉम्प्लेक्स व अंकित साहू पुत्र प्रेम चंद्र साहू निवासी हिमालयन फार्म बरेली रोड बताए। एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तस्कर लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हुए हैं।
वह बिलासपुर, बरेली, बहेड़ी समेत अन्य स्थानों से स्मैक खरीद कर यहां महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। सीओ दिनेश ढौंढियाल ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में से अंकित 11वीं व अनिकेत 12वीं कक्षा का छात्र है। दोनों एमबी इंटर काॅलेज में पढ़ते हैं। पहले उन्हें स्मैक पीने की लत लगी और जब पैसे कम पड़ने लगे तो उन्होंने इस धंधे में कदम रख दिया और पकड़े गए। साथ ही वह इस धंधे में और कमाई करने के लिए स्मैक में नींद की गोलियां मिला देते थे। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
– संजय तलवाड़