नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ पटना की अदालत में शिकायत क्यों दर्ज कराई गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ पटना की अदालत में शिकायत क्यों दर्ज कराई गई

बीजेपी ने प्रदर्शन करने का आवाहन कर दिया। यहीं से शुरु होता है असली हंगामा क्योंकी प्रदर्शन के

बीते दिनों बिहार में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। बिहार में हंगामें की शुरुआत  सदन में हंगामे के बाद हुई। लगातार बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।इसी दौरान मार्शल ने दो विधायको को सदन से बाहर निकाल दिया। इसके तुरंत बाद ही बीजेपी ने प्रदर्शन करने का आवाहन कर दिया। यहीं से शुरु होता है असली हंगामा क्योंकी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर Fir दर्ज
 इसी दौरान बीजेपी के सांसद की मौत हो गई। इसी मामले को लेकर  BJP के विधानसभा मार्च पर लाठीचार्ज के सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और चार अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
कृष्णा सिंह कल्लू ने दायक की याचिका
बीजेपी कार्यकर्ता कृष्णा सिंह कल्लू की ओर से दायर की गई इस शिकायत में पटना के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी आरोपियों की सूची में शामिल किया गया है। कृष्णा सिंह कल्लू हाल ही  में बीजेपी में शामिल हुए हैं। यह याचिका वकील सुनील कुमार सिंह  की तरफ से दायर की गई है।
 302 ,323 के साथ  विभिन्न धाराओं  में मामला दर्ज
सुनील कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि हमने 302 हत्या और 323 सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है।
पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी  सांसद की हुई थी मौत
उनका कहना है कि बीजेपी का मार्च शांतिपूर्ण था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बीजेपी का आरोप है कि बृहस्पतिवार को पार्टी के ‘विधानसभा मार्च’ के दौरान पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में लगी चोटों के कारण उसके जहानाबाद जिला महासचिव विजय सिंह की मृत्यु हो गई।
  तेजस्वी यादव की मांग कर रहे थे बीजेपी सांसद
अब कई लोगों के मन में सवाल होगा की सदन में बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग क्यों कर रही थी। दरअसल ये मांग इसलिए की जा रही थी। क्योंकी जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद से ही उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। बीते दिनों ईडी ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारे थे इसके बाद ही लालू यादव समेत उनके परिवार के कई लोगों के नाम इस केस में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।