डब्ल्यूएचओ चीफ ने की केंद्र सरकार की तारीफ की, जानें आयुष्मान योजना का जिक्र कर क्या कुछ कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डब्ल्यूएचओ चीफ ने की केंद्र सरकार की तारीफ की, जानें आयुष्मान योजना का जिक्र कर क्या कुछ कहा?

गुजरात के गांधीनगर में हो रही जी20 समिट में डॉ. टेड्रोस ने स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में अपने

गुजरात के गांधीनगर में हो रही जी20 समिट में डॉ. टेड्रोस ने स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने शुक्रवार (18 अगस्त) को भारत में दी जाने वाली हेल्थ कवरेज और बाकी योजनाओं की सराहना की। 
डॉ. टेड्रोस ने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए ये कहा 
मैं यहां 1000 घरों को दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से बड़ा प्रभावित हुआ। ‘ इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की टेलीमेडिसन प्रक्रिया को लेकर धन्यवाद दिया। डॉ. टेड्रोस ने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए मेजबान भारत का उनके स्वागत के लिए धन्यवाद किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पिछली भारत यात्रा को याद किया और केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘मैंने गांधीनगर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) का दौरा किया था।
G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार (18 अगस्त) को बताया कि अलग-अलग देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि गांधीनगर में हो रहे G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक और अन्य इवेंट में भाग लेंगे। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें रोगियों का इलाज वीडियो टेलीफोनिक माध्यम से किया जाता है। इस सुविधा की शुरूआत 2019 में केंद्र सरकार ने की थी। 
मनसुख मंडाविया ने ये कहा 
मनसुख मंडाविया ने बताया, हम अलग-अलग देशों से आए लोगों को भारत का स्वास्थ्य मॉडल दिखा रहे हैं। लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. मोदी सरकार ने हैल्थ सेक्टर को हर तरह से बढ़ाने की कोशिश की है। G20 भारत प्रसीडेंसी के अनुसार, तीन दिवसीय G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक आज 19 अगस्त को खत्म होगी. इस बैठक में 70 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 
 ये तीन प्राथमिताओं पर आपात स्थिति में ध्यान दिया जाएगा
रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया ये तीन प्राथमिताओं पर आपात स्थिति में ध्यान दिया जाएगा। इस समय भारत G20 ट्रोइका का हिस्सा है. इस ट्राइको में भारत के साथ ब्राजील और इंडोनेशिया शामिल है। ये बैठक गुजरात के गांधी नगर में इस बैठक का ध्यान स्वास्थ्य क्षेत्र की तीन सबसे जरूरी प्राथमिताओं पर होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।