मेघालय में जनता को संबोधित करते हुए TMC पर बरसे राहुल गांधी कहा ये बी टीम है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेघालय में जनता को संबोधित करते हुए TMC पर बरसे राहुल गांधी कहा ये बी टीम है

मेघालय में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर कांग्रेस वहां चुनावी रैली कर रही है।आपको बता दें रैली

मेघालय में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर कांग्रेस वहां चुनावी रैली कर रही है।आपको बता दें  रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस TMC बीजेपी की ‘बी’ टीम है मेघालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि टीएमसी मेघालय में यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रही है कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में भाजपा सत्ता में आ जाए।  
इतिहास को नष्ट नहीं करने देगी- कांग्रेस
राहुल ने कहा कि कांग्रेस भाजपा को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नष्ट नहीं करने देगी। उन्होंने कहा कि मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि हम इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। हम भाजपा की विचारधारा को आपकी संस्कृति, आपकी परंपरा और आपके धर्म और आपके इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे।
राहुल गांधी ने मेघासय की संस्कृति का सम्मान किया1677147708 1111
इसी दौराम राहुल गांधी ने वहां की संस्कृति  के प्रति सम्मान करने के लिए वहां की जैकेट पहनी जिसकी चर्चा राहुल गांधी ने भी की और कहा कि मैंने आपकी संस्कृति परंपरा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इसे पहना है। लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री करते हैं, अगर मैं यहां आकर इस जैकेट को पहनकर आपके धर्म, संस्कृति, इतिहास और भाषा पर हमला करूं, तो यह आपका अपमान होगा। बीजेपी कक्षा में धौंसपट्टी दिखाने वाले ऐसे छात्र की तरह है, जो किसी का सम्मान नहीं करता क्योंकि उसे लगता है कि वह सब कुछ जानता है।
राहुल के बयान पर TMC का पलटवार1677147725 poltical
वहीं राहुल गांधी के टीएमसी पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने  कहा कि कांग्रेस की अप्रासंगिकता और अक्षमता ने इसे प्रलाप करने पर मजबूर कर दिया है।अभिषेक बनर्जी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, कांग्रेस भाजपा का मुकाबला करने में विफल रही है।उनकी अप्रासंगिकता, अक्षमता और असुरक्षा ने उन्हें प्रलाप करने पर मजबूर कर दिया है।मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि हम (TMC) पर हमला करने के बजाय अपनी अहंकार की राजनीति पर फिर से विचार करें। हमारा विकास पैसे से प्रेरित नहीं है।यह लोगों का प्यार है जो हमें प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।