West Bengal: महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, रेप के आरोप में BSF इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Bengal: महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, रेप के आरोप में BSF इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

देश में दिन- प्रतिदिन महिलाओं के साथ हैयावनित के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही एक

देश में दिन- प्रतिदिन महिलाओं के साथ हैयावनित के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है।जहां बीएसएफ की एक महिला कांस्टेबल के साथ कथित दुष्कर्म किया गया। बता दें आरोपी बीएसएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। 
बीएसएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज
आपको बता दें कोलकाता पुलिस का दावा है कि बीएसएफ कर्मी के खिलाफ यहां कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था।इस मामले को नदिया पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। यह घटना 18 फरवरी की बताई जा रही है, जब महिला कांस्टेबल पश्चिम बंगाल की नदिया सीमा चौकी पर तैनात थी। बाद में उसे कोलकाता के एक सेना अस्पताल भेजा गया। इसके बाद महिला को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया। 
पुलिस ने दावा किया कि कोलकाता के भवानीपुर पुलिस स्टेशन में बीएसएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इस शिकायत के बाद आरोपी बीएसएफ इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।बीएसएफ ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी।हालांकि, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
1677050313 10
दरअसल, ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी एक रेप के मामले में बीएसएफ के तीन जवानों के नाम सामने आए थे। 2022 नवंबर में राजस्थान के जयपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला आया था। आरोप है कि यहां 5 लोगों ने मिलकर उसके साथ रेप किया था। इसमें तीन बीएसएफ (BSF) के जवान भी शामिल थे।इस मामले में अधिकारियों ने जांच के लिए तीनों जवानों को पुलिस को सौंप दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।