पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 4 नेताओं की फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एवं सांसद सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा वर्मा को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
BJP constitutes a four-member fact-finding committee to visit the violence-affected areas in West Bengal pic.twitter.com/jd2N9NTz7S
— ANI (@ANI) July 10, 2023
भाजपा नेताओं की यह चार सदस्यीय फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी पश्चिम बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगी, जहां पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण कई लोग मारे गए हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद भाजपा नेताओं की यह चार सदस्यीय कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगी।