पश्चिम बंगाल : मोबलिंचिंग का मामला आया सामने, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल : मोबलिंचिंग का मामला आया सामने, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या

रॉय ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कोरोना वायरस के संक्रमण को

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मौब्लींचिंग (भीड़ के द्वारा पीट-पीट कर हत्या करना) का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मालदा जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने 22 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन रॉय ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को कमलाबाड़ी में हुई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रॉय ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक मृतक इस्माइल शेख पर गांव के ही अन्य व्यक्ति हजरत अली ने मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाया था और पहली बार बुधवार को पिटाई की थी। अधिकारी ने बताया प्राथमिकी के मुताबिक अली ने बृहस्पतिवार रात को शेख को चाकू से गोद दिया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था।
रॉय ने बताया कि शुक्रवार रात को शेख को बांधकर उसकी पिटाई की गई जिसे पुलिस ने बचाया और गंभीर हालत में मालदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल लेकर आई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। रॉय ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बावजूद कैसे ग्रामीण एकत्र हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।