पश्चिम बंगाल : सुवेंदु अधिकारी समेत BJP के निलंबित विधायकों ने विधानसभा में दिया धरना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल : सुवेंदु अधिकारी समेत BJP के निलंबित विधायकों ने विधानसभा में दिया धरना

बीरभूम हिंसा को लेकर सदन में तृणमूल विधायकों के साथ झड़प के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सहित निलंबित भाजपा विधायकों ने आज धरना दिया। बीरभूम हिंसा को लेकर सदन में तृणमूल विधायकों के साथ झड़प के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 5 बीजेपी विधायकों को इसी साल मार्च में निलंबित कर दिया गया था। 
बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान बीजेपी ने निलंबन का मुद्दा उठाया। इसके बाद बीजेपी विधायक विधानसभा से वॉकऑउट कर गए और बाहर जाकर धरना देने लगे। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी कटाक्ष किया।
1655285552 wb
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (ममता बनर्जी) कई बार कोशिश की लेकिन, असफल रहीं। वह इस बार भी फेल हो जाएंगी।दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी विपक्षी दलों का एक मोर्चा बनाने के लिए दिल्ली में बैठक बुलाई है, हालांकि उनकी इस बैठक में शामिल होने से कई दलों ने किनारा कर लिया है।
 
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।