पश्चिम बंगाल: TMC विस में केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की कर रही तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल: TMC विस में केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की कर रही तैयारी

विधानसभा के आगामी सत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कथित तौर पर ‘राजनीतिक बदले’ के लिए केंद्रीय एजेंसियों

विधानसभा के आगामी सत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कथित तौर पर ‘राजनीतिक बदले’ के लिए केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है। विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 14 सितंबर को शुरू होगा और 22 सितंबर तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने बताया, ‘‘सत्र में प्रस्ताव लाने पर चर्चा की गई है, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर आने वाले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा और प्रस्ताव अगले सप्ताह कार्य मंत्रणा समिति की होने वाली बैठक में रखा जाएगा।’’
तृणमूल कांग्रेस विधायक दल के सूत्रों के मुताबिक बदले के लिए केंद्रीय एजेंसियों के ‘राजनीतिक हथियार के तौर पर दुरुपयोग’ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की योजना बनाई गई है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने कहा, ‘‘ न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित अन्य राज्यों में भी किया है। एजेंसियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों से मुंह मोड़ लिया है।’’
सीबीआई ने पिछले दिनों दो TMC वरिष्ठ नेताओं को किया था अरेस्ट 
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल को क्रमश: ईडी और सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पूर्व शिक्षा मंत्री चटर्जी को ईडी ने जुलाई महीने में स्कूलों में भर्ती में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया जबकि तृणमूल कांग्रेस की बीरभूम इकाई के अध्यक्ष मंडल को सीबीआई ने मवेशियों की तस्करी मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया।
भाजपा ने कहा कि वह सदन में लाए जाने वाले ऐसे किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेगी।पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा ने कहा, ‘‘अगर किसी ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो वह केंद्रीय एजेंसी का सामना करने को लेकर क्यों भयभीत है? कानून अपना काम करेगा। भाजपा किसी जांच को प्रभावित नहीं करती। हम सदन के पटल पर ऐसे किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।